पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना 
          Post office monthly income scheme(MIS)


 पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना विशेषताएं और लाभ क्या क्या है ?  RAVINDRA GEHALOT

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना, डाक विभाग  की ऐसी योजना है, जो आपको एक मुस्त कोई राशी जमा करवाने पर प्रतिमाह एक निर्धारित राशी के रूप में  जो आपको ब्याज के रूप में अदा करती है ,जिससे आप अपने घरेलु खर्च आसानी से वहन कर सकते हो |
यह स्कीम एकदम सुरक्षित एवं शेयर मार्किट जैसे जोखिम से दूर है |

 Post office monthly income scheme(MIS) में ब्याज कितना मिलता है ?


डाकघर मासिक आय योजना में ब्याज की दर 6.6% सालाना है |
इसे आसानी से समझिये |
मान लीजिये आपके पास एक मुस्त एक लाख रूपये है,और आप डाकघर की इस बचत योजना में जमा करवाना चाहते है तो,आपको ब्याज के रूप में 6600/- रूपये की राशी सालाना मिलेगी,जिसका मासिक ब्याज 550/- रूपये आपको मिलेगा |

यदि आप चाहते है कि मुझे 5000/-रूपये प्रतिमाह के लगभग राशी चाहिए तो मुझे कितना इन्वेस्ट करना होगा,तो वो राशी है,9 लाख जो कि दो खाताधारक सयुंक्त रूप से (JOINT A OR JOINT B) करवा सकते है| 


मासिक आय योजना में अधिकतम कितनी राशी जमा करवाई जा सकती है ?

इस योजना में अधिकतम राशी एकल खाताधारक ( SINGLE ACCOUNT HOLDER) के लिए 4.5 लाख है एवं संयुक्त खाता धारक के लिए 9 लाख है |
यहाँ संयुक खाता धारक का तात्पर्य 2 या 2 से व्यस्क खाता धारक |


 Post office monthly income scheme(MIS) में नियम एंव शर्ते क्या क्या है |

यह खाता 5 वर्ष का होता है ,यदि आप इसे समयावधि (LOCK IN PERIOD) से पूर्व तुडवाना या बंद करवाना चाहते है ,तो निम्न शर्ते लागु होंगी |

यदि आप इसे समयावधि से पूर्व अर्थार्त पहले बंद करना चाहते है तो आपको एक जुर्माने(PENALTY ) देनी होगी जो इस प्रकार है |
यदि आप आपके खाते को 1 वर्ष से लेकर 3 वर्ष हो चुके है,आप उसको बंद करवाना चाहते है तो आपको जुर्माने के बतौर 2% राशी अदा करनी होगी | जसी 1 लाख का आपका खाता है,तो बंद करवाने पर जुर्माना 2000 रूपये |

यदि आप उसी खाते को 3 वर्ष  या उसके बाद 5 वर्ष  से पूर्व  के  उपरांत बंद करवाना चाहते है तो , आपके जुर्माने की राशी  1% रहेगी ,यह कटोती भुगतान के समय आपके खाते से वसूल की जाएगी |

इस खाते में सेक्शन 80 C के तहत कोई आयकर में छुट नहीं है ,नहीं ब्याज की राशी पर कोई टैक्स लगता |


MIS खाता कहाँ खुलवा सकते है ?

यह खाता आपने नजदीकी डाकघर में जा कर खुलवा सकते है |



MIS खाता खुलवाने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए ? 

इसके लिए आपको एक पहचान पत्र जैसे PAN CARD या वोटर आईडी  तथा पते का प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड और 2 फोटो चाहिए |

खाता खुलवाने के लिए जो फॉर्म चाहिए उसको कैसे भरा जाये तो निचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर विडियो देखे |

https://www.youtube.com/watch?v=U1LbRiFYSdo


Comments